कायमगंज, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर आगामी दीपावली के त्यौहार को लेकर आम जन में विश्वास के उददेश्य से कायमगंज कोतवाली प्रभारी ने कोतवाली से पैदल प्लैग मार्च निकाला। प्लैग मार्च नगर के बाजार होते हुए कोतवाली में सम्पन्न हुआ। कोतवाली प्रभारी राम अवतार ने बताया कि पैदल मार्च का उद्देश्य आम जनता में सुरक्षा का विश्वास दिलाना है। साथ ही अपराधी एवं गुन्डा तत्वों पर भय व्याप्त करना है। उन्होंने सभी से त्यौहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से और व्यापारियों से निडर होकर व्यापार करने की बात कही। कस्बा चौकी इन्चार्ज नागेन्द्र सिंह ने लोगों से अपील की कि किसी प्रकार की पोस्ट जो सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ सकती हो ऐसी पोस्ट शेयर कमेंट न करें एवं इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधि सामने आने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार ने बताया कि आगामी त्यौहार और बाजार में भीड़भाड़ को देखते हुए यह मार्च निकाला गया। प्लैग मार्च के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, कस्बा चौकी इन्चार्ज नागेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक शमशुद्दीन, कांस्टेबिल विनीत कुमार, कांस्टेबिल सिद्दू सिंह, कांस्टेबिल अंकित गंगवार सहित पुलिस बल मौजूद रहा।