कायमगंज, समृद्धि न्यूज। पास्को एक्ट के मामला जांच पड़ताल के दौरान झूठा पाये जाने पर उपनिरीक्षक ने शिकायतकर्ता व उसके पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। 16 सितम्बर 2021 को कल्पना द्वारा मुकदमा पास्को एक्ट का दर्ज कराया था।21 मई 2023 को प्रार्थना पत्र के साथ शपथ पत्र न्यायालय में अभियोग में अंतिम रिपोर्ट स्वीकार किये जाने हेतु स्वीकार किया गया था। विवेचना बयान वादिया धारा 161/164 सीआरपीसी बयान गवाह व घटना स्थल व मेडिकल रिपोर्ट आदि साक्ष्यों से जुर्म घटना नहीं होना पाया गया। वादी से छेड़छाड़ी किये जाने की झूठी मनगढ़ घटना दर्शाकर दर्ज कराया गया था। उपनिरीक्षक अमित कुमार ने दिये गये प्रार्थना पत्र में दर्शाया कि वादिनी व उसके पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाये। जिसके आधार पर पिता लायकराम के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।