कायमगंज, समृद्धि न्यूज। स्कूली वाहन से गिरकर 6 साल के माaसूम की मौत हो गयी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुार हाल है। परिजनों ने प्रबंधतंत्र पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जहां एक तरफ विद्यालय प्रबन्धक बच्चों को सुरक्षित और सुगम तरीके से घर से विद्यालय और विद्यालय से घर पहुँचाने के नाम पर अभिभावकों से वाहन शुल्क के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं, वहीं दूसरी तरफ स्कूल प्रबन्धक की लापरवाही के चलते एक बच्चे की टेम्पो से गिरकर मौत हो गयी। घटनाक्रम के अनुसार कम्पिल थाना क्षेत्र के ग्राम होतेपुर निवासी कमल कान्त उर्फ रिषी उम्र 6 वर्षीय पुत्र सुग्रीव राजपूत कम्पिल स्थित उर्मिला नन्द शिक्षा सदन स्कूल में पढ़ता है। वह बच्चों के साथ टेंपो में बैठकर स्कूल के लिए रवाना हुआ। कम्पिल कटिया रोड पर पहुंचते ही टेम्पो में किनारे से बैैठा मासूम कमल कान्त असंतुलित होकर गिर गया और वाहन के पहिये के नीचे आ गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। टेम्पो चालक टेम्पो छोडक़र फरार हो गया। सूचना पर पहुँचे स्कूल प्रबन्धक राघवेन्द्र मिश्रा ने सुग्रीव को फोन द्वारा सूचना दी। सूचना मिलने पर घायल बालक के पिता मौके पर पहुंच गये और पुत्र को सीएचसी में लेकर पहुंचे। जहाँ चिकित्सा प्रभारी डा0 विपिन कुमार ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पाते ही माता गंगा देवी बेहोश होकर गिर पड़ीं। पिता ने बताया कि कमल कान्त उर्मिला नन्द शिक्षा सदन स्कूल में पढ़ता था। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं घटना के बारे में परिजनों ने प्रबन्धक से जानकारी चाही तो प्रबंधक ने कहा मुझे कोई जानकारी नहीं है। काफी देर बाद प्रबन्धक ने बताया की स्कूल का वाहन खराब होने के कारण ड्राइवर ने आज दूसरे टेम्पो को भेजा था। यह घटना कैसे हुई हमें इसकी जानकारी नहीं है।