थाना समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनीं ग्रामीणों की समस्यायें

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम ने समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने की बात कही।
जानकारी के अनुसार कायमगंज उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह ने शनिवार को कायमगंज में थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधिकारियो को फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से व तत्परता से करने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने कहा आमजन बड़ी आस से थाने में अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिए आता है। इसलिए पुलिस अधिकारी बड़ी गम्भीरता से फरियादी की समस्याओं को सुनें व उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उपजिलाधिकारी ने कहा राजस्व व भूमि सम्बन्धी विवादों के मामलों के निस्तारण में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर दोनों पक्षों के समक्ष समस्या का निस्तारण कराए तथा दोनों पक्षों के हस्ताक्षर लिए जाएं, ताकि आगे जाकर वह किसी प्रकार के विवाद का कारण न बन सकें। थाना समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, क्राइम इस्पेक्टर राजेश कुमार, कस्बा चौकी इन्चार्ज नागेन्द्र सिंह सहित लेखपाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *