कायमगंज, समृद्धि न्यूज। आँगनबाड़ी केन्द्र से राशन न मिलने पर महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जिजपुरा ऑगनबाडी केंद्र पर बच्चों व गर्भवती लाभार्थियों को ड्राई राशन व चावल, रिफाइंड तेल आदि वितरण में लापरवाही पर शनिवार को गाँव की महिलाओं ने प्रदर्शन किया। प्रत्येक माह लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा में चावल, गेहंू व दाल का वितरण स्वयं सहायता समूह एवं ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हाथों वितरित करने का शासन से फरमान जारी हुआ था। इससे बच्चों व गर्भवती महिलाओं को देशी घी व मिल्क पाउडर, रिफायन्ड तेल, चावल, दाल आदि चीजों का वितरण भी किया जाना है। इसके वाबजूद जिजपुरा में लाभार्थियों को राशन नहीं मिल पाया है। जिसको लेकर गाँव की दर्जनो महिलाओं ने आँगनबाड़ी केंद्र पर राशन वितरण न करने का आरोप लगाया है। वहीं स्वयं सहायता समूह की सचिव दुर्गा ने बताया की आँगनबाड़ी कमलेश को उन्होंने दो महीने का राशन उपलब्ध कराया था, लेकिन उन्होंने एक महीने का राशन बांटा और एक महीने का रख लिया। जिस पर उन्होंने कहा बचा हुआ राशन भी बाटिए, तभी आँगनबाड़ी ने कहा अगर तुम्हें चहिये हो तो हमें नौ हजार रुपये दो और राशन तुम अपने घर ले जाओ। मना करने पर सीडीपीओ सहित बाल विकास अधिकारी रजनेश ने भी हमें हडक़ाया। वहीं लाभार्थी राशन के लिए आँगनबाड़ी केन्द्र के चक्कर काटने को विवश है।