सीएचसी का भी किया निरीक्षण, वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों से पूछे हालचाल
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नोडल अधिकारी बने डॉक्टर रंजन गौतम ने सीएचसी का निरीक्षण किया। वहीं कस्बे के झोलाछाप चिकित्सकों के क्लीनिकों तथा मेडिकल स्टरों पर भी छापा मारा। जिससे हडक़ंप की स्थिति देखी गयी।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र्र पर गुरुवार दोपहर बाद पहुंचे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रंजन गौतम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भार्ती मरीजों को देखा तथा उन्होंने डॉक्टर लोकेश शर्मा चिकित्सा अधीक्षक नवाबगंज को निर्देशित करते हुए बताया कि वह सर्दी के मौसम में सभी मरीजों को कंबल तथा बेड पर चादर, लोअर आदि मुहैया कराएं। वहीं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रंजन गौतम ने लेबर रूम का भी निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद नर्स स्टाफ से लेबर रूम के बारे में पूरी जानकारी जुटाई और उन्होंने निर्देशित करते हुए बताया कि किसी भी प्रसूता को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उनको गर्म कंबल अस्पताल परिसर की ओर से दिए जाएं। वहीं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रंजन गौतम ने सभी वार्डों का बारी-बारी से निरीक्षण किया और परिसर में गंदगी पाये जाने पर उन्होंने डॉक्टर लोकेश शर्मा को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की सीएचसी परिसर में गंदगी नहीं होनी चाहिए।