*निरीक्षण करने पर अनुपस्थित मिलने पर हुई कार्यवाही, दो को स्पष्टीकरण
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड अधिकारी 10:15 बजे कार्यालय पर पहुंचे तो देखा कि सभी कर्मचारी अनुपस्थित है। जिस पर उनका पारा चढ़ गया। बीडीओ गगनदीप सिंह ने मनरेगा से सेल तकनीकी सहायक कार्यालय, खंड प्रेरक कार्यालय सहित सभी का निरीक्षण किया। वहां सभी कर्मचारी नदारद मिले। बीडीओ ने मनरेगा सेल में एपीओ गौरव दिवाकर, राहुल चंदेल, आलोक पाठक, खंड प्रेरक कार्यालय पर दिनेश कुमार, योगेंद्र सिंह तथा नियोजन विभाग से इंदल सिंह, बीएमएम तथा वरिष्ठ लिपिक सुरेश कुमार सहित सभी तकनीकी सहायक के वेतन रोकने की कार्रवाई की गई, लेकिन स्थापना लिपिक आलोक दीक्षित के मुताबिक राहुल चंदेल तथा दो और कर्मचारी 11 बजे कार्यालय में उपस्थित हो गए। जिनको बीडीओ ने खरी-खोटी सुनाकर स्पष्टीकरण देने की बात कही। बीडीओ ने बताया कि कार्यालय पर किसी भी तरह के कार्यों में शिथिलता नहीं होनी चाहिए और ऐसा पाये जाने पर कार्यवाही होगी।