नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विद्युत कर्मियों की मनमानी से आजिज भारतीय किसान यूनियन स्वराज के कार्यकर्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र पर धरना देकर पुतला फूंकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते पुतला नहीं फूंक सकें।
नवाबगंज विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मियों की मनमानी से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पिछले 72 घंटों से बिजली ना आने से परेशान भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुट के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र के प्रांगण में दरी बिछाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और विद्युत व्यवस्था बहाल करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने लापरवाह कर्मचारियों को हटाने की मांग की व कायमगंज एक्सियन का पुतला फूंकने का प्रयास किया।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और किसानों को समझाया-बुझाया। किसान नेताओं ने कहा कि विद्युत व्यवस्था जब तक सुचारु नहीं हो जाती, तब तक वे धरने से नहीं उठेंगे। जिसके बाद थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा व लेखपाल आदर्श कुमार ने घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर नायब तहसीलदार सनी कनौजिया को किसानों ने ज्ञापन सौंपा, लेकिन तब विद्युत व्यवस्था चालू करा दी गई थी। इस मौके पर प्रमोद मिश्रा, विजय सक्सेना, विजय कुमार, गौरव कुमार, बजरंगी लाल, डबलू राजपूत आदि मौजूद रहे।