नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। आगामी त्यौहारों दुर्गा पूजा, विजयदशमी पर्व को लेकर क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष ने पीस कमेटी की बैठक बुलायी। बैठक में संभ्रांत लोगों से क्षेत्र के संबंध में जानकारी मांगी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नवाबगंज कस्बा के थाना प्रांगण में मंगलवार को क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद अरुण कुमार तथा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने दुर्गा महोत्सव व विजयदशर्मी के त्यौहार को लेकर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों की बैठक बुलायी। जिसमें थानाध्यक्ष ने दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति स्थापना के स्थान की लोगों से जानकारी की। साथ ही सभी से शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा कार्यक्रम मनाने की अपील की। साथ ही लोगों से उनकी समस्यायें भी पूछीं। इस दौरान कई लोगों ने थानाध्यक्ष को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार, थाना अध्यक्ष बलराज भाटी, एसएसआई राम सिंह, दरोगा संतोष कुमार, दरोगा गिरीशचंद्र, थाने के हेड मोहर्रिर वीरेंद्र प्रताप सिंह, विवेक कटियार, बबना चौकी इंचार्ज योगेश श्रीवास्तव तथा मंदिर के पुजारी महेंद्र, सुरेश गिरी, संतोष चौधरी, विक्कू प्रधान, मनोज यादव, प्रधान राजीव यादव, राकेश भारद्वाज, कमल भारद्वाज, योगेंद्र सिंह राठौर, स्वदेश, सभासद राहुल यादव, बादल मंसूरी, साजिद अली खान, यशवीर आर्य, जिला पंचायत सदस्य सहित तमाम संभ्रांत व्यक्ति बैठक में मौजूद रहे।