नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड अधिकारी गगनदीप सिंह द्वारा बनवाये गये एनआरएलएम कार्यालय का जिला विकास अधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
विकास खंड कार्यालय परिसर में विकास खंड अधिकारी गगनदीप सिंह द्वारा बनवाए गए एनआरएलएम नवनिर्मित कार्यालय का जिला विकास अधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। बीएमएम अनुज शुक्ला, बीएमएम ममता पाल, बीएमएम संजीव कुमार, बीडीओ गगनदीप सिंह को बधाई देते हुए जिला विकास अधिकारी ने कहा कि इसी तरह से विकास खंड कार्यालय पर कार्य होते रहेंगे तो नवाबगंज विकासखंड कार्यालय का जिले में प्रथम स्थान बनता जाएगा। इस मौके पर बीएमएम अनुज कुमार शुक्ला, बीएमएम ममता पाल, बीएमएम संजीव कुमार, एडीओ पंचायत किशन पाल सिंह, कनिष्ठ सहायक सुरेश कुमार, आलोक दीक्षित, आलोक पाठक, अवनीश सक्सेना आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।