कर्ज में डूबे मक्का व्यापारी ने परिवार पर गडासे से किया हमला, पुत्र की मौत , खुद फांसी लगाकर दी जान

पुत्री व पत्नी घायल, पुलिस अधीक्षक, एएसपी, सीओ व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर की जांच पड़ताल कानपुर की एक कम्पनी पर मक्का के 40 लाख रुपये हड़प लेने से मृतक था तनाव में

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कर्ज में डूबे मक्का व्यापारी ने प्रात: सुबह परिवार पर गडासे से हमला कर दिया। जिससे पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी व दो पुत्रियां गंभीर रुप से घायल हो गया। चीखपुकार सुनकर अन्य परिजन व मोहल्ले वालों के आ जाने पर आरोपी मौके से भाग गया और जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना प्रधान को दी गई। मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और घटना के संदर्भ में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक व सीओ, फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं परिजनों का आरोप है कि कानपुर की एक कम्पनी द्वारा मक्का के ४० लाख रुपये हड़प लिये गये थे, जिससे मृतक तनाव में रहता था। जानकारी के अनुसार थाना जहानगंज के गांव रतनपुर निवासी दिनेश यादव मक्के का व्यापार करता था। सुबह 4 बजे दिनेश ने कर्ज से परेशान होकर अपने परिवार पर गडासे से हमला कर दिया। जिससे 5 वर्षीय पुत्र ओसियम की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान पुत्री प्रांशी व अंशिका व पत्नी मीना देवी गंभीर रुप से घायल हो गयी। आरोपी दिनेश ने अपनी बहन शीतला पर भी जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गयी। चीखपुकार की आवाज सुनकर पड़ोस में रह रहे भाई वीरेश व उसकी पत्नी मंजू और परिवार के लोग मौके पर पहुंच गये। चीखपुकार सुनकर पड़ोसी भी मौके पर आ गये। इस दौरान आरोपी दिनेश मौके से भाग गया और घर से कुछ दूरी पर जाकर जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने घायलों को आनन- फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना से गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश यादव मौके पर पहुंच गये और उन्होंने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज भाटी पुलिस बल के साथ पहुंच गये और जांच पड़ताल की घटना के संदर्भ में उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह, सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। राजपूताना चौकी इंचार्ज भोलेन्द्र चतुर्वेदी ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा। उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *