मेडिकल कैंप लगाकर दी जा रहीं दवायें, भोजन वितरण का क्रम जारी
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीते दिन उखरा गांव में प्रशासन द्वारा की गयी तानाशाहीपूर्ण कार्यवाही के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ गांव पहुंचकर पीडि़तों से मिले थे और उन्हें आर्थिक मदद मुहैया कराकर खाना व दवाई पहुंचाने का कार्य किया था। तब से लेकर लगातार खाना व दवाई पीडि़तों को पहुंचायी जा रही है।
शुक्रवार को भी पीडि़तों को वहां चल रही रसोई के माध्यम से खाना मुहैया कराया जा रहा है। वहीं कैंप लगाकर दवाई भी दी जा रही है। जिससे वहां के पीडि़त डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव को दुआयें देते नहीं थक रहे हैं। पीडि़तों का कहना है कि डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव उनके लिए मसीहा बनकर आये। जबकि अन्य लोग हालचाल पूछकर ही लौट रहे हैं। वहीं प्रशासन की इस कार्यवाही की हर कोई निन्दा कर रहा है। लोगों का कहना है कि लेखपालों के साथ हुई मारपीट में कई दोषियों पर मुकदमा दर्ज किया गया। जिनका घटना से दूर-दूर का वास्ता नहीं है। गांव में सिर्फ महिलायें ही दिख रही हैं। जो काफी भयभीत हैं। वहीं कुछ पुरुष हैं भी जो डर की वजह से गांव में नहीं रुक रहे हैं। लगाये गये नि:शुल्क मेडिकल कैंप में डॉक्टर विकास पटेल, डॉ0 राजीव मोहन, डॉक्टर रितिका, डॉ0 स्वाति, फार्मासिस्ट चंद्रभान सिंह, एंबुलेंस चालक सुमित कुमार, मित्र सेन आदि लोग कैंप में मौजूद रहे और वहां बीमार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लगातार दवाएं वितरण कर रहे हैं।