नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। चिकित्सा प्रभारी ने सोमवार को एएनएम व आशा की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार कायमगंज नगर के स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा प्रभारी डा0 शोभित शाक्य की देखरेख मेंं एएनएम व आशा कार्यकर्ताओ की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें चिकित्सा प्रभारी के द्वारा एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं की जॉच रिपोर्ट, टीकाकरण कार्ड को भरने के लिए टिप्स दिए गये। उन्होंने कहा गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान जल्दी से जल्दी टिटनेस टाँन्साइड (टीटी) के दो टीके लगाये जाने चाहिए। इन टीको को टीटी-1 एवं टीटी-2 कहा जाता है। इन दोनों टीकों के बीच 4 सप्ताह का अन्तर रखना आवश्यक है। यदि गर्भवती महिला पिछले 3 वर्ष में टीटी के 2 टीके लगवा चुकी है, तो उसे गर्भावस्था के दौरान केवल बूस्टर टीटी का टीका ही लगवाया जाना चाहिए। इन सभी जॉच को टीकाकरण कार्ड मे भरना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा गर्भवस्था प्रसव और शिशु देखभाल के बारे में संदेश देकर उन्हें नवजात की देखभाल के लिए स्वस्थ विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा इस दौरान वीसीपीएम विनय मिश्रा, वीपीएम मोहित गंगवार, डीएचओ के आतिफ , यूनीसेफ के राघवेन्द्र मौजूद रहे।