थानाध्यक्ष ने की दीपावली का त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। दीपावली के त्यौहार को लेकर नवागंतुक थाना अध्यक्ष ने पीस कमेटी की बैठक बुलायी। नगरवासियों से अपील की कि वह त्यौहार को शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना प्रांगण में नवागंतुक थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने आगामी दीपावली के त्यौहार को लेकर कस्बे के संभ्रात लोगों की बैठक बुलायी। जिसमें थानाध्यक्ष ने लोगों से क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी की तथा त्यौहार को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की। सभी लोगों से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की। वहीं बैठक में आए नगर पंचायत के कई सभासदों ने थानाध्यक्ष से शिकायत कर बताया की एक ग्रुप से किसी ने पोस्ट डाली है जिसमें लिखा है कि सभासद थाने में दलाली करते हैं और उनके चौराहे पर पुतला फूंककर जूते की माला डाली जाएगी। ऐसी पोस्ट से आहत कई सभासदों ने थानाध्यक्ष के सामने अपनी बात रखी। जिस पर एक किसान यूनियन के नेता से कहासुनी होने लगी। जिस पर थानाध्यक्ष ने मामला शांत कराया और कल दोनों पक्षों को बुलाकर मामले को सुलझाने की बात कही। इस मौके पर नवागंतुक थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी, कस्बा इंचार्ज दरोगा गिरीश कुमार, दरोगा इंद्रजीत सिंह, दरोगा नरेश चंद्र सिंह, दरोगा हेमंत कुमार, दरोगा संतोष कुमार तथा थाने का समस्त पुलिस फोर्स तथा किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य, लक्ष्मी शंकर जोशी, यशवीर आर्य, महंत सुरेश गिरी सहित एक सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *