गणेश महोत्सव व वारह रवीउल अव्वाल को लेकर दिये दिशा निर्देश
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थानाध्यक्ष ने आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक बुलायी। जिसमें दोनों समुदायों के धर्म गुरुओं से बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज स्थित थाना प्रांगण पर थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने वारह रवीउल अव्वल तथा गणेश महोत्सव को लेकर पीस कमेटी की बैठक बुलायी। जिसमें सभी समुदाय के धर्म गुरुओं को बुलाकर थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि जिस दिन गणेश महोत्सव का समापन है, उसी दिन वारह रवीउल अव्वल का त्यौहार है। जिसमें दोनों तरफ से जुलूस निकाले जाते हैं, लेकिन ऐसा ना करके मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह से अपना जुलूस निकालकर 1.00 बजे तक समापन कर दें। वहीं उसके बाद कस्बे में चल रहे गणेश महोत्सव के विसर्जन के लिए 1.00 बजे के बाद का समय रखने के निर्देश थाना अध्यक्ष ने दिए। इस मौके पर थाना अध्यक्ष बलराज भाटी, दरोगा हेमंत कुमार, इंद्रजीत सिंह, गिरीश चंद्र तथा गणेश महोत्सव के मंझना रोड के संस्थापक अरविंद प्रताप, शेष दीप, अंकित कुमार, गुड्डू सक्सेना, सुखवीर सिंह शाक्य, दिनेश शाक्य, मुकेश कश्यप, संजीव कश्यप, दिनेश सिंह, रामसेवक सक्सेना, दुष्यंत कश्यप, जाफर नगर के मस्जिद के पेश इमाम नजमुल कादरी, मौलाना अकरम खान तथा क्षेत्र के सभी मस्जिदों के धर्मगुरु व मंदिरों के पुजारी आदि बैठक में मौजूद रहे।