नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गयी। इसके अलावा ने बैंक के बाहर खड़ी लावारिश गाडिय़ों को कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा तथा क्षेत्र की अन्य बैंकों में थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें अराजकतत्वों पर पर पुलिस की पैनी नजर रही। कई संदिग्ध खड़े लोगों की तलाशी ली गयी तथा बगैर कार्य बैंक के अंदर रुकने वालों को बाहर का रास्ता पुलिस ने दिखाया। वहीं बैंक के बाहर खड़ी बेतरतीब गाडिय़ों को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने भिजवाया। इस दौरान कागजात आदि न होने पर कई दुपहिया वाहनों के चालान भी काटे। शाखा प्रबंधकों से सीसीटीवी कैमरों, बैंक के अलार्म आदि भी जानकारी ली गयी कि वह सही से काम कर रहे हैं या नहीं। इस मौके पर थाना अध्यक्ष बलराज भाटी, दरोगा संतोष कुमार, कांस्टेबिल गणेश शंकर, कांस्टेबिल सौरव शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।