*मतदान पर आलाधिकारी बनाये रहे नजर
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नवनिर्वाचित नगर पंचायत नवाबगंज में शांतिपूर्वक मतदान हुआ। अधिकारी मतदान को शांति पूर्ण और पारदर्शी बनाये रखने के लिए लगातार भ्रमण करते रहे। प्रेक्षक, जिलाधिकारी, एसपी व अन्य अधिकारी मतदान का जायजा लेते रहे।
नगर पंचायत में जोड़े गए सलेमपुर, दौलतपुर चन्नी, नया नगला, सिकंदरपुर नहरोसा, नगला पाल, बारंग, जाफर नगर, गनीपुर जोगपुर, नगला हीरा सिंह, सिरमौरा बांगर, रायपुर, नगला जाटवन, नगला धोबियान, आजाद नगर, बबना रोड, बर्तल आदि के मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नगला हीरा निवासी कृष्णा देवी का विवाह गत रात्रि आशीष कुमार निवासी संगाम जनपद मैनपुरी के साथ हुआ। आज उसकी विदाई होने थी, लेकिन विदाई से पहले कृष्णादेवी ने अपने बूथ पर पहुंचकर पहले मतदान किया। इसके बाद ससुराल के लिए विदा हो गई। वहीं दूसरी ओर नगला हीरा ही निवासी अरुण पुत्र होरीलाल की गुरुवार शाम को बारात जाती थी, लेकिन पहले दूल्हे ने अपने वार्ड नम्बर ७ रानी अवंतीबाई नगर में वोट डाला। कुछ मतदाताओं ने आरोप लगाया कि बूथ संख्या 14 पर दर्जनों मतदाताओं के वोट काट दिये गये। जिससे मतदाता मायूस होकर वापस लौटकर घर चले गये। जिसके बाद जिलाधिकारी व एसपी ने मतदान स्थलों का निरीक्षण किया।