*अव्यवस्थाओं के बीच चल रहा है प्रशिक्षण, प्रोजेक्टर चलाने के लिए जनरेटर नहीं
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। एलएफएन प्रशिक्षण के नाम पर घोटाला किया जा रहा है। जनरेटर उपलब्ध नहीं है तो फिर उपकरण किस तरह से चल पायेेंगे।
विकासखंड क्षेत्र के खंड शिक्षा कार्यालय के द्वारा प्राथमिक विद्यालय नगला हीरा सिंह में अध्यापकों का छह दिवसीय एलएफएल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें विकासखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के कक्षा 3 से 4 तक के शिक्षकों को नोडल शिक्षक बनाने के लिए शासनादेश के अनुसार निपुण लक्ष निपुण छात्र कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के नाम पर विभाग में काफी धन आने की जानकारी मिली है। फिर भी अव्यवस्था के बीच शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना पड़ रहा है। प्रोजेक्टर चलाने के लिए अभी तक जनरेटर नहीं है। बढ़ती हुई गर्मी में पंखे भी शो-पीस बने हुए है। जहां प्रशिक्षण हो रहा है उस कमरे का छज्जा भी टूटा हुआ है। जिससे किसी भी समय कोई अप्रिय घटना घटित की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इस बारे में खण्ड शिक्षाधिकारी से जानकारी करनी चाही तो उनका फोन बंंद मिला। इस मौके पर शिक्षक एआरपी पंकज यादव, बलवीर सिंह, प्रशांत कटियार, शालिगराम गंगवार, असद उल्लाह खान, आशीष यादव, संजय कुमार, मुवीस अहमद, विपिन कुमार, सनोज यादव, कौशलेंद्र कुमार सहित तमाम शिक्षक व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।