शिक्षा विभाग की मेहरबानी से नवाबगंज में चल रहे बिना मान्यता के विद्यालय.

*शिक्षा विभाग जानकर भी बना अंजान

नवाबगंज/फर्रुखाबाद। शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की अनदेखी व उदासीनता के चलते विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र में स्कूल संचालकों द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिससे अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है।
आपको बताते चलें कि जहां एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिक्षा को प्राथमिकता के साथ ले रहे हैं और हर बच्चे को पढ़ाने के उद्देश्य नई योजनाएं भी लागू कर रहे हैं लेकिन जिले पर बैठे आला अधिकारियों के उदासीनता एवं अनदेखी के कारण वर्तमान में विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत स्कूल संचालकों द्वारा अमानत चलाए जा रहे हैं विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से किताबों एवं अन्य सुविधाओं के नाम पर खुलेआम वसूली की जा रही है वही शिक्षा के नाम पर यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के साथ स्कूल संचालकों द्वारा उनके भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है।
बताते चलें कि वर्ष 2023 शिक्षा सत्र प्रारंभ हो चुका है जिसके चलते विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मेहरबानी से कई विद्यालय ऐसे संचालित जिनकी मान्यता तक नहीं है। वही इन विद्यालयों में मान्यता केवल कक्षा 1 से लेकर 5 तक की ही हैl
यही नहीं इन विद्यालयों के संचालकों द्वारा प्रवेश के नाम से अभिभावकों से मोटी रकम वसूली जा रही है, शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को इस मामले की पूरी जानकारी भली प्रकार से है फिर भी शिक्षा विभाग पूरी तरह से मौन धारण किए हुए है क्योंकि विद्यालय संचालक हर महा शिक्षा विभाग को खासी रकम पहुंचाते हैं और साथी विद्यालय संचालक राजनीत के गलियारे में अपनी पहुंच भी रखते हैंl जिससे इन के विरुद्ध अब तक शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्यवाही ही अमल में नहीं लाई गई है, और यह सभी विद्यालय संचालक यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *