मेले देखने आये बालक की तालाब में डूबने से मौत

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। दशहरे पर्व पर लग रहे क्षेत्र के ऐतिहासिक राम ताल मंदिर पर मेले की तैयारी देखने गया बालक की दोस्तों के साथ तालाब में नहाते समय डूबकर मौत हो गयी। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव ककिउली स्थित ऐतिहासिक राम ताल मंदिर बना हुआ है। जहां प्रतिवर्ष त्योहारों पर मेले का आयोजन होता है। गंगा दशहरा पर्व के चलते मंदिर के पास मेले का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को गांव ककिउली निवासी ललित कुमार शर्मा का 12 वर्षीय पुत्र अर्जुन सिंह जो कक्षा ५ का छात्र था अपने दोस्तों के साथ साइकिल से मेला देखने आया था।
श्रद्धालुओं को नहाते देख बालक अपने साथियों के साथ तालाब में उतर गया। कुछ आगे बढऩे पर बालक डूब गया। चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने तालाब में उतरकर छात्र को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन छात्र को उठाकर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन छात्र के शव को घर ले गये। इस घटना से मृतक की मां वंदना, बहन अंजली, छाया आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वही परिजनों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल तथा तहसीलदार को दी। खबर लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *