*खंड शिक्षा अधिकारी भी नहीं दे रहे ध्यान
नवाबगंज समृद्धि न्यूज़| नवाबगंज विकास खंड कार्यालय परिसर में बने खंड शिक्षा कार्यालय पर लगा हुआ है| गंदगी का अंबार जहां एक ओर शासन-प्रशासन लाखों करोड़ों रुपया स्वच्छ भारत मिशन करने के लिए लगा रहे हैं| वही नवाबगंज खंड शिक्षा कार्यालय पर चारों तरफ गंदगी का अंबार फैला हुआ है| जानकारी करने पर बताया गया कि यहां पर कोई भी सफाई कर्मचारी तैनात नहीं है| एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो कार्यालय की देखभाल करता था उसको उसके मूल विद्यालय बटासा के लिए रवाना कर दिया गया जिसके बाद से लगातार कार्यालय पर गंदगी का अंबार लगता चला जा रहा है| कुछ दिन पूर्व एक दूसरे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को बुलाया है| लेकिन वह कार्यालय पर कुर्सी तोड़ ताड़ बैठता रहता है लेकिन सफाई के नाम पर उसको कुछ नहीं दिखाई देता है| न ही खंड शिक्षा कार्यालय पर तैनात खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा इस ओर कोई ध्यान देते हैं| जबकि शासन-प्रशासन स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ों रुपया खर्च कर रहा है लेकिन उनके ही नुमाइंदे स्वच्छ भारत मिशन को लगा रहे पलीता|