व्यापारियों ने गरीबों व प्रतिष्ठान कर्मियों को दिये उपहार, खिले चेहरे

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। दीपावली के पावन पर्व पर अपने पसंदीदा प्रतिष्ठानों से लोगों ने जमकर खरीददारी की। तो वहीं प्रतिष्ठान का संचालन करने वाले व्यापारियों ने भी ग्राहकों को हाथों-हाथ लिया। प्रतिष्ठान को आगे बढ़ाने में सहयोग करने वाले कर्मियों को उपहार भी दिये गये।
कस्बा नवाबगंज स्थित मंजना रोड पर दिल्ली प्लाईवुड एंड हार्डवेयर विके्रता प्रतिष्ठान के संचालक व समाजसेवी अरविंद प्रताप तथा समाजसेवी अनु टेंट हाउस मंझना रोड निवासी दुष्यंत कश्यप ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर काम करने वाले सहयोगियों को दीपावली के पावन पर्व पर शुभकामनायें देते हुए उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया। प्रतिष्ठान के आसपास गरीबों को मिष्ठान उपहार स्वरुप भेंट की। उपहार पाकर कर्मियों के चेहरे खिल उठे। दोनों व्यापारियों ने बताया कि उनका मकसद है केवल गरीबों की मदद करना, हमेशा वह गरीब मजलूमों की मदद करेंगे तथा समाजसेवा का कार्य उनके लिए सर्वप्रथम होगा। उन्होंने बताया कि आगामी त्योहारों पर इससे भी ज्यादा गरीबों की मदद की जाएगी। वह अपने आसपास किसी भी व्यक्ति को दुखी नहीं देखना चाहते है। उनका उद्देश्य है कि त्योहार पर कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। सभी अपने बच्चों में साथ मिलकर त्योहार मनाए यह उनका परम उद्देश्य रहेगा। समाजसेवी अरविन्द प्रताप व समाजेसवी दुष्यंत कश्यप का कहना है कि त्योहार पर यदि हमारे आसपास कोई व्यक्ति भूखा या दुखी है तो हमारा सर्वप्रथम कर्तव्य है कि पहले उसकी मदद करें और उसके बाद त्योहार मनाये। मिष्ठान वितरण के दौरान अरविन्द प्रताप व समाजसेवी दुष्यंत कश्यप उनके सहयोगी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *