पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत ग्रामीणों को जागरुक करेंगी टीमें, बीडीओ ने किया रवाना

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ब्लॉक नवाबगंज में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उत्तर प्रदेश शासन स्वजन फाउंडेशन लखनऊ के माध्यम से ब्लाक स्तर पर कार्यशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के उदघाटन में मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी गगनदीप सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत किशनपाल सिंह, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) दशरथ सिंह, वरिष्ठ सहायक आलोक दीक्षित, कनिष्क सहायक सुरेश कुमार, सीएम फैलो इन्दल बाबू की उपस्थिति में पेयजल एवं स्वच्छता के बारे जल जांच के माध्यम से घर-घर पानी की टोंटी तथा शौचालय के उपयोग को प्रेरित करके बताया गया। खण्ड विकास अधिकारी ने पानी की बचत व घर घर टोटी कनेक्शन लेने के लिए पानी के दुरूपयोग ना करने के लिए प्रेरित किया किया।
स्वजन फाउंडेशन के स्टेट क्वार्डिनेटर हरिओम सिंह द्वारा संचालन किया गया। कार्यक्रम के अंत में खण्ड विकास अधिकारी गगनदीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर टीमों को ग्राम पंचायतों में रवाना किया। ये कार्यक्रम स्वजन फाउंडेशन लखनऊ की तरफ से कराया गया। इसमें वरिष्ठ क्वार्डिनेटर धीरेंद्र सिंह, जिला क्वार्डिनेटर ब्रजेश कुमार राजपूत, गुड्डू बाबू, सचिन भारती, ग्राम प्रधान, सचिव, आगनवाड़ी महिलाएं एवं हमारे सभी टीम के मेम्बर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *