मेरापुर । थाना क्षेत्र के गांव बिजौरी में मंगलवार देर रात होलिका पर चोरी छिपे एक घर से कुछ युवक धन्नी उठा ले गए और उन्हें होलिका को समर्पित कर दिया। जब यह बात धन्नी के मालिक को पता चली तो वह विरोध करते हुए होलिका दहन स्थल पर पहुंचे तथा अपनी धन्नी उठाने लगे तो वहाँ पर मौजूद युवकों ने धन्नी उठाने का विरोध कर दिया इसी बात पर दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे और पक्ष विपक्ष में लाठी डंडों से मारपीट होने लगी तभी एक पक्ष के मंजेश कुमार के सिर में किसी ने ईंट मार दी जिससे उनका सिर फट गया। घटना की सूचना 112 पुलिस व संकिसा चौकी प्रभारी अच्छेलाल पाल को दी गई तो उन्होंने घायल मंजेश को इलाज हेतु सी एच सी भेजा।
चौकी प्रभारी ने बताया कि मंगलवार देर रात कुछ युवक आरोपी हरिओम नरायन के घर में पड़ी धन्नी( लकड़ी) को उठाकर ले आये और उन्होंने वह धन्नी होलिका स्थल पर रख दी। तभी जानकारी होने पर पीछे से आये हरिओम आदि ने वह धन्नी होलिका से उठाने का प्रयास किया तो इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में ईंट पत्थर व लाठी डंडे चलने लगे, तथा मारपीट गाली गलौज होने लगा। जिससे ग्रामीण मंजेश कुमार का सिर फट गया। मंजेश की तहरीर पर छ: ग्रामीणों राधाकृष्ण, श्यामनरायन,हरिओम नरायन, राम लड़ैते, रावेन्द्र तथा बड़े लला के विरुद्ध मारपीट व गाली गलौज का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल मंजेश को मेडिकल हेतु सी एच सी मोहम्दाबाद भेजा गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।