मेरापुर। थाना कंपिल क्षेत्र के गांव कटिया निवासी हारून खान की पत्नी हाशमी बेगम ने अपने दामाद शानू,शानू के पिता लड्डन, लड्डन की पत्नी सरोजा तथा लड्डन की पुत्री तराना निवासी ग्राम बसईखेड़ा थाना मेरापुर जिला फर्रुखाबाद के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार हाशमी बेगम ने अपनी पुत्री काशमी का निकाह 8 वर्ष पूर्व शानू के साथ किया था।
अपनी सामर्थ्य के अनुसार निकाह में बैड, अलमारी, एक भैंस तथा गृहस्ती का सामान दहेज में दिया था। उपरोक्त ससुरालीजन निकाह में कम दहेज देने की बात कहकर पुत्री काशमी को परेशान करते हैं।ससुरालीजनों ने कई बार काशमी के साथ मारपीट की। काशमी ने अपने माइके जाकर अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत अपनी मां से की।फिर भी काशमी को समझा कर ससुराल भेजती रही।
करीब एक साल पहले शानू पीड़िता से एक लाख रुपए पिकअप खरीदने हेतु उधार ले गया था।
पीड़िता हाशमी बेगम ने अपने पुत्र की शादी हेतु आवश्यकता पड़ने पर शानू के पिता लड्डन से अपने रुपए वापस मांगे तो लड्डन 14 जून 2023 को रुपए देने का वादा किया इसी दिन तय समय पर हाशमी बेगम अपने पुत्र शाहनवाज को लेकर बसईखेड़ा गई। जब हाशमी की पुत्री काशमी ने ससुराली जनों से रुपए वापस करने को कहा तो उक्त आरोपित सास सरोजा, ननंद तराना पति शानू ससुर लड्डन ने काशमी को डंडो से बुरी तरह से मारा पीटा और हाशमी व शाहनवाज के साथ गाली गलौज करते हुए कहा की तुरंत अपनी लड़की काशमी को यहां से ले जाओ। पुत्री काशमी के 7 वर्षीय पुत्र साहिल व 6 महीने का पुत्र इसरायल है। शानू ने धमकी दी है कि मैं दूसरा निकाह करूंगा यदि मेरे व मेरे परिजनों के विरुद्ध कोई कानूनी कार्रवाई की तो जान से मार देंगे।
मेरापुर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच उपनिरीक्षक बालेश्वर दयाल के सुपुर्द कर दी।