नवविवाहिता की मौत, पति सहित छह पर मुकदमा दर्ज

*ससुरालीजन शव छोड़कर हुए फरार
*घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मेरापुर, समृद्धि न्यूज।
बुधवार को नवविवाहिता समीक्षा गौतम की ससुरालीजनों ने हत्या कर दी और शव को छोड़कर मौके से भाग गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पंहुच कर जांच पड़ताल की।
सदर नायब तहसीलदार मोनिका तिवारी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। समीक्षा गौतम मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव उनासी निवासी विपिन कुमार गौतम की पत्नी एवं कोतवाली फतेहगढ़ के नगला राजन (भोलेपुर) निवासी अवधेश कुमार गौतम की 20 वर्षिय पुत्री थी। अवधेश कुमार ने 2 नबम्बर 2022 को अपनी पुत्री समीक्षा गौतम का विवाह विपिन कुमार के साथ हिन्दू रीत रिवाज के अनुसार किया था। समीक्षा के ससुर राकेश चन्द्र, पति विपिन कुमार, जेठ क्रांति, देवर टिल्लूस, ननद नाम नामालूम तथा सास नाम नामालूम अतरिक्त दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। बुधवार को उक्त ससुरालीजनों ने मेरी पुत्री समीक्षा गौतम को जान से मार दिया।
मृतका के पिता अवधेश कुमार ने बताया कि मुझे घटना की सूचना एक व्यक्ति व्दारा दी गई। सूचना पर हम अपनी पत्नी पुष्पा देवी गौतम आदि स्वजनों के साथ समीक्षा की ससुराल पंहुचे, तो मेरी पुत्री समीक्षा का शव आंगन में तख्त पर रखा मिला, और उक्त ससुरालीजन घर पर नहीं मिले। मेरे द्वारा घटना की सूचना मेरापुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मेरापुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और जांच पड़ताल की। सदर नायब तहसीलदार मोनिका तिवारी ने मौके पर पंहुचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला राजन (भोलेपुर) निवासी अवधेश कुमार पुत्र स्व0 रामदास की तहरीर के आधार पर मृतका समीक्षा के ससुर राकेश चन्द्र, पति विपिन कुमार, जेठ क्रांति, देवर टिल्लू, ननद नाम नामालूम तथा सास नाम नामालूम निवासी ग्राम उनासी थाना मेरापुर के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच कायमगंज क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम के सुपुर्द कर दी। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि जांच पड़ताल के बाद कार्यवाही की जायेगी। वहीं घटना के बाद से मृतिका की माता पुष्पा देवी गौतम आदि मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *