साइकिल मिस्त्री की हृदयगति रुकने से मौत

*साइकिल से रिश्तेदार के यहां जाते समय रास्ते में पानी पीने के बाद घटी घटना
*पुलिस ने पहुंचकर की जांच पड़ताल, शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

मेरापुर, समृद्धि न्यूज। कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव चुन्नूपुर गढिय़ा निवासी साइकिल मिस्त्री ५० वर्षीय रामसेवक शाक्य पुत्र श्रीकृष्ण की पानी पीने के बाद हृदयगति रुकने से रास्ते में मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु के लिए भेज दिया।
गुरुवार को साइकिल मिस्त्री रामसेवक शाक्य साइकिल से मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव उनासी के नगला शाक्य निवासी राजाराम शाक्य के घर जा रहे थे। रामसेवक ने गांव रसीदपुर में निर्माणाधीन मार्ग के किनारे रुककर एक नल से पानी पिया और वह उनासी के लिए चल दिए। रसीदपुर गांव से लगभग 100 मीटर दूर उनासी जाने वाले मार्ग से पहले ही रामसेवक किसी तरह साइकिल सहित निर्माणाधीन मार्ग पर गिर गये और उनकी वहीं मौके पर ही मौत हो गई। यह देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई और सूचना ग्राम प्रधान घनश्याम को दी। प्रधान ने घटना के संदर्भ में सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के पास से मिले कागजात से सूचना मृतक के बडे भाई प्रभात को दी। जिससे परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों के अनुसार मृतक बुधवार सुबह सात बजे घर से निकले थे। मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर दी। संकिसा चौकी प्रभारी अच्छे लाल पाल ने फौती सूचना दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी गीता, पुत्री प्रिया, रिया, पुत्र देव आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। संकिसा चौकी प्रभारी अच्छे लाल पाल ने बताया कि रामसेवक की मौत हृदय गति रुक जाने से होना प्रतीत हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *