मेरापुर, समृद्धि न्यूज। घर में घुस कर तमंचे की नोक पर लूट पाट करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
थाना क्षेत्र के गांव रूपनगर निवासी ग्रीश उर्फ नन्हें की पत्नी नीलम कुमारी ने गांव के ही दबंग मोहित, नारायनदास, आदेश कुमार, प्रवेश कुमार के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार 9 मार्च की सुबह ७ बजे पीडि़ता नीलम कुमारी के दरवाजे के सामने आरोपी गाली-गलौज कर रहे थे। जब नीलम ने गाली-गलौज करने से मना किया तो आरोपीगण घर में जबरिया घुस आए, सभी के हाथों में तमंचे थे। मोहित ने नीलम की पुत्री सजनी के कनपटी पर तमंचा लगा दिया और अपने साथी नारायनदास व आदेश कुमार, प्रवेश कुमार के सहयोग गहने लूट लिये। जिनमें कान झुमकी, सोने का मंगलसूत्र, सोने की बेसर, कमरबंध, चांदी की पायल आदि लूट ले गये। विरोध करने पर लुटरों ने नीलम के सिर पर तमंचे की बट से वार कर दिया। जिससे वह लहुलूहान हो गई। नीलम का पुत्र अनुज बचाने आया तो लुटेरों ने उसके गले में फंदा डालकर फांसी लगाने का प्रयास किया। चीखपुकार करने पर आसपास के लोग इक हो गये। जिस पर लुटेरे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। घटना की शिकायत डायल 112 पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पंहुच कर घायल नीलम, सजनी व अनुज को सीएचसी मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर नीलम को लोहिया रेफर कर दिया गया। पीडित ने आरोप लगाया है कि सीएचसी मोहम्मदाबाद से चिकित्सक ने सभी को लोहिया के लिए रिफर कर दिया। लोहिया के चिकित्सकों ने नीलम का चिकित्सीय परीक्षण किया तथा पुत्री सजनी व पुत्र अनुज का चिकित्सीय परीक्षण नहीं किया। नीलम ने बताया कि मेरी पुत्री सजनी होली के त्योहार पर घर आई थी। थाना मेरापुर प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है।