मेरापुर। थाना के गांव हिरनखुदा निवासी छात्र धीरज यादव पुत्र लटूरी यादव ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के आदेश पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार 31 मार्च 2023 को छात्र धीरज यादव के फेसबुक पर एक अज्ञात व्यक्ति ने एक संदेश भेजा कि 6000 रुपए में आपको एक लेपटाॅप मिल जाएगा।लेपटाॅप का उसने फोटो भी भेजा।
छात्र ने लेपटॉप की फोटो देखकर उसे खरीदने की इच्छा जताई। तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि पहले आप 300 रुपये पार्सल पीस जमा करो।उसके द्वारा दिए गए फोन पे नंबर पर छात्र ने 300 रुपए डाल दिए।इसके बाद उक्त व्यक्ति ने लैपटॉप डिलेवरी के लिए छात्र के पास फोन किया और कहा कि सिक्योरिटी के रूप में कुछ रुपये जमा करो।उसने छात्र को अपना दूसरा फोन पे नम्बर देकर उस पर 32000 रुपए डलवा लिए।और उसने कहा कि सिक्योरिटी के रूप में लिए गए रुपए आपको वापस कर दिए जाएगें।
जब छात्र ने उसके नम्बर पर बात की तो वह टाल मटोल करने लगा।तब छात्र को पता चला कि मेरे साथ ठगी हुई है।छात्र ने रुपए उधार लेकर उसके पास भेजे थे।
छात्र ने घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को प्रार्थना पत्र दिया।पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मेरापुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच अचरा चौकी प्रभारी दलवीर सिंह के सुपुर्द कर दी।