सरकारी भूमि की पैमाइश करने पर लेखपाल व वन विभाग की टीम के साथ हाथापाई, अभिलेख फाडऩे का मामला
मेरापुर, समृद्धि न्यूज। कायमगंज तहसीलदार के निर्देशानुसार सरकारी भूमि की पैमाइश करने गए राजस्व लेखपाल व वन विभाग की टीम के साथ दबंग अवैध कब्जेदारों ने मारपीट कर अभिलेख फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। जिससे सरकारी कार्य बाधित हुआ। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। तहसील कायमगंज क्षेत्र के गांव विजौरी (बवना) में कार्यरत लेखपाल सुबोध कुमार ने तहसील कायमगंज थाना मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला मना (विजौरी) निवासी राम बहादुर पुत्र बालकराम, सुधीश व सतीश पुत्रगण रामऔतार, बृजेश पुत्र राम बहादुर, अंकित पुत्र हरिनाथ, अमित पुत्र सुधीश के विरुद्ध मारपीट सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार 3 जून को कायमगंज तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा द्वारा नगला मना स्थित वन विभाग की भूमि की पैमाइश करने हेतु राजस्व लेखपाल एवं वन विभाग की टीम गठित की गई थी। कायमगंज तहसीलदार के निर्देशानुसार 9 जून को राजस्व लेखपाल सुबोध कुमार ने वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वन विभाग की भूमि गाटा संख्या 303,397 व 340 की पैमाइश कर चिन्हित कर दिया, लेकिन गाटा संख्या 303 की भूमि की पैमाइश से उपरोक्त सभी आरोपित संतुष्ट नहीं हुए। इसी बात को लेकर उपरोक्त आरोपितों ने राजस्व लेखपाल वन विभाग की टीम के साथ हाथापाई कर दी और राजस्व अभिलेख खसरा व नक्शा फाड़ दिया। उपरोक्त आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। उपरोक्त आरोपियों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। आरोपीगण लगभग 50 बीघा सरकारी बंजर भूमि पर कब्जा किये थे। जोकि भूमाफिया की श्रेणी में आता है। उपरोक्त भूमि की 16 जून को पुन: पैमाइश की गई। इस मामले में पुलिस ने लेखपाल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच संकिसा चौकी प्रभारी अच्छेलाल पाल के सुपुर्द कर दी। ——————–