संकिसा, समृद्धि। बैंक ऑफ इंडिया की शाखा चंदुईया में कार्यरत बैंक कर्मी द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर दो सगे भाईयों से पांच लाख रुपए ठग लिए जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के आदेश पर बैंक कर्मी सहित दो लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।
तहरीर के अनुसार थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव चंदुइया निवासी सुमंत कुमार पुत्र रामरतन व उसके भाई ऋषि कुमार से बैंक ऑफ इंडिया शाखा चंदुइया में कार्यरत बैंक कर्मी मनोहरलाल पुत्र स्व0 बच्चनलाल निवासी गांव चंदुइया थाना मेरापुर ने बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर विभिन्न तारीखों में पांच लाख रुपए ठग लेने के बाद एक फर्जी साक्षात्कार पत्र मेरे घर पर आकर दिया। उपरोक्त धनराशि में से मनोहरलाल ने हमसे कुछ रुपए जौनी नाम के व्यक्ति पता अज्ञात के बैंक खाते में डलवाए। उपरोक्त दोनों लोग ठगी का काम करते हैं।जब दोनों भाईयों को ठगी होने जाने की जानकारी हुई तो उपरोक्त आरोपितों से रुपए वापस मांगे। इस पर आरोपितों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से की गई। थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मनोहरलाल व जौनी के विरुद्ध ठगी व गाली -गलौज करने का मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार के सुपुर्द कर दी।