संकिसा को मिलेगी 22 घंटे बिजली, विधायक ने किया भूमि पूजन

मेरापुर/नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। शासन द्वारा घोषित नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर में 22 घण्टे विद्युत सप्लाई देने के लिए टाउन एरिया का अलग फीडर बनाये जाने के कार्य का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक ने पूजा कर किया।
अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने अधिशासी अभियंता सुरेन्द्र सिंह, नीमकरोरी विद्युत उपखंड अधिकारी विकास कुमार, विद्युत उपकेंद्र पखना व संकिसा के अवर अभियंता रंगलाल पाल की मौजूदगी में संकिसा मोहम्मदाबाद मार्ग के किनारे गांव पुनपालपुर में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर रखने के लिये डबल पोल की स्थापना के लिये नारियल फोड़ पूजा कर कार्य का शुभारम्भ कराया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों ने मुख्य अतिथि विधायक का स्वागत किया। अधिशाषी अभियन्ता सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर पंचायत संकिसा बसन्तपुर में सम्मिलित मेरापुर, पुनपालपुर, हमीरखेड़ा, सिठौली, पमरखिरिया, श्योंगनपुर, अर्जुन सभी ग्रामों की एरिया में कुल 380 पोल गाढे जाएंगे। जिसमें कुल लागत 1.25 लाख आएगी। जिसका टेंडर हो गया है। अधिकतम 6 महीने के अंदर विद्युत सप्लाई चालू हो जायेगी और २२ घंटे आपूर्ति मिलने की बात कही है। नगर पंचायत का फीडर अलग कर दिया जायेगा। पूर्व प्रधान एवं साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष गंगा प्रसाद राजपूत ने खुशी जाहिर की।
इस दौरान शीतग्रह स्वामी मनोज चतुर्वेदी, राघवेंद्र मिश्र, सुशील मिश्र, सोनू राजपूत, अनूप तिवारी, छत्रपाल राजपूत, पूर्व प्रधान सर्वेश शाक्य अमित कुमार शाक्य निलेश राजपूत कमल भारद्वाज, जेई एसडीओ वरिष्ठ लिपिक अंशुल बाबू, लिपिक अवध प्रताप, लाइनमैन वीरसिंह, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, एसएसओ प्रदीप यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *