मेरापुर। बिजली करंट से जलकर घायल हुए छात्र प्रभात कुमार राजपूत की गुरुवार की रात्रि सफदरगंज नई दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
प्रभात कुमार मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव रुखैया खालिकदादपुर निवासी देशराज राजपूत का 12 वर्षीय पुत्र था।प्रभात कुमार आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 पास कर चुका था।
गौरतलब है कि 9 जुलाई 2023 की शाम 3 बजे देशराज पुत्र जमादार व देशराज के पुत्र अनुज कुमार तथा प्रभात कुमार अपने दरवाजे पर लगे स्ट्रीट लाइट के पोल को उखाड़ रहे थे कि तभी ऊपर से गुजरी जर्जर हाई टेंशन लाइन से स्ट्रीट लाइट का पोल टच हो गया था जिससे देशराज,अनुज कुमार व प्रभात कुमार के बिजली का करंट लग गया। तीनो लोग बिजली करंट से जलकर घायल हो गए थे। देशराज,अनुज,प्रभात को उपचार हेतु फर्रुखाबाद द केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न होने पर चिकित्सक ने दूसरे हॉस्पिटल में ले जाने की परिजनों को सलाह दी। परिजनों ने अनुज,देशराज,प्रभात को अलीगढ़ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अनुज व देशराज ठीक हो गए। यहां से अनुज व देशराज को घर भेज दिया गया। प्रभात की हालत में सुधार न होने पर परिजन प्रभात को सफदरगंज नई दिल्ली स्थित एक हॉस्पिटल ले गए। जहां गुरुवार की रात्रि 11:00 बजे प्रभात ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
प्रभात के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए सफदरगंज नई दिल्ली स्थित स्थानीय थाने में परिजनों ने प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही नहीं की। नई दिल्ली पुलिस ने परिजनों से कहा कि अपने थाने से घटना की रिपोर्ट लेकर आओ तब पंचनामा की कार्रवाई की जाएगी।तब जाकर परिवार के ही ओमकार पुत्र रामसेवक ने मेरापुर थाने में घटना की फौती सूचना दर्ज कराई।
कार्यवाहक मेरापुर थाना प्रभारी अच्छेलाल पाल ने बताया कि घटना का प्रार्थना पत्र मिला है सूचना दर्ज की गई है शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की कार्यवाही स्थानीय पुलिस करेगी।