मेरापुर, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर परिउली निवासी कैलाश चन्द्र कश्यप का 12 वर्षिय पुत्र शिवराज कश्यप शुक्रवार 11.30 बजे अपने घर से अपनी बहन देवकी 15 वर्षिय व गांव के कल्लू उम्र 10 वर्षए नीशू उम्र 13 वर्ष, राधा उम्र 13 वर्ष, जुगेन्द्र उम्र 10 वर्ष के साथ गांव के पूर्व ओर 500 मीटर की दूरी पर स्थित तालाब में नहाने गया था। सभी बच्चे तालाब में नहाने लगे। नहाते समय शिवराज कश्यप अधिक गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूबने लगा। यह देख बहन देवकी ने अपने भाई शिवराज को बचाने का प्रयास किया। तब तक शिवराज तालाब के गहरे पानी में डूब गया। भाई को खोजते समय देवकी भी डूबने लगी। साथी बच्चों ने जैसे तैसे देवकी को तालाब से बाहर निकाल लिया और साथी बच्चे दौड़कर शिवराज के घर पहुंचे और परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और तालाब में घुसकर शिवराज की खोजबीन करने लगे। घटनास्थल पर भारी भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शिवराज के शव को बाहर निकाला पाया। तालाब से शव बाहर आते ही परिजन रोने चिल्लाने लगे। घटना की सूचना कैलाश चन्द्र ने मेरापुर पुलिस को दी। सूचना पर अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर शिवराज के शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक शिवराज अपने भाई अवनीश, राधेश्याम, सीताराम, प्रशांत व बहन देवकी तथा सुधा से छोटा था। वह कक्षा पांच का छात्र था।