चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, करोड़ों रुपये व जेवर चोरी

मेरापुर। बुधवार की रात अज्ञात चोर तीन घरों से करोड़ों रुपए के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए।
घटना की सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला केल के मजरा रसीदपुर निवासी विशाल शाक्य, अवनेश कुमार शाक्य व रामदास शाक्य के घर से बुधवार की रात अज्ञात चोर करोड़ों रुपए के गहने पर नकदी चोरी कर ले गए।
बुधवार की रात्रि अज्ञात चोर विशाल शाक्य पुत्र स्वर्गीय श्याम सिंह के घर के मेन दरवाजे के ऊपर चडकर अंदर से मेन दरवाजे की कुंडी खोल कर कमरे का ताला व अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें से एक सोने का हार,एक सोने का बेंदा,सोने की झुमकी,सोने के कुण्डल,चांदी की कमरबंद, 2 जोड़ी चांदी की पायल,3 सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र,एक लर,पांच चांदी की अंगूठी,3 जोड़ी चांदी के बिछिया,सोने के 4 नोजपिन,दो सोने की चूड़ी तथा रायफल की एक मैगजीन विद कारतूस एवं 54000 रुपये की नकदी चोरी कर ले गए।
विशाल के भाई डा.विवेक के नाम रायफल है।
विशाल अपनी पत्नी के साथ 28 मार्च 2023 को अपने पुत्र अंकित व पुत्री कोमल को घर पर छोड़ कर दवा लेने कायमगंज गए थे। बुधवार की रात वह इनायत नगर अपनी ससुराल में रुक गये थे।
बुधवार की रात्रि अंकित व कोमल छत पर लेटी थी घर के अंदर कोई नहीं था।
गुरुवार सुबह छत से नीचे आए बहन भाई को घटना की जानकारी हुई।तब उन्होंने मुझे घटना की जानकारी दी।
इसी गांव में दूसरी चोरी की घटना अवनेश शाक्य के घर पर घटित हुई।
अवनेश रस्तोगी इंटर कॉलेज में कॉपी जांचने हेतु फतेहगढ़ में रुके थे। अवनेश की पत्नी लक्ष्मी गांव में ही दूसरे वाले घर पर अपनी बीमार सास के पास लेटी थीं। अवनेश के घर में बाहर से ताला पड़ा था।
अज्ञात चोर अवनेश की छत पर चढ़कर जीने द्वारा घर में घुस में घुस गए चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़ दिया जिसमें रखा सोने का हार, सोने की झुमकी,बेंदा,कुंडल,चार कंगन,2 जोड़ी पायल,कमरबंद,एक अंगूठी डेढ़ करोड़ रुपए की नगदी कुल ढाई करोड़ रुपए की चोर चोरी कर ले गए।
इसी गांव के प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त रामदास शाक्य की बैठक मेें लगी एल सी डी 32.2 जी मार्का अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।
बीती रात रामदास शाक्य व उनकी पत्नी मुन्नी देवी दो मंजिल मकान पर सोए हुए थे।गुरुवार सुबह घटना की जानकारी हुई।

गुरुवार को घटना की सूचना पर कायमगंज सी ओ सोहराब आलम मेरापुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह एसओजी टीम प्रभारी अशोक कुमार व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए।

मेरापुर पुलिस ने विशाल कुमार,शिक्षक अवनेश कुमार, सेवानिवृत्त प्रवक्ता रामदास की तहरीरों के आधार पर चोरी के अलग- अलग मुकदमे दर्ज कर मुकदमों की जांच संकिसा चौकी प्रभारी अच्छेलाल पाल के सुपुर्द कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *