मेरापुर, समृद्धि न्यूज। बेल्चे से हमला कर दो लोगों को घायल कर देने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
थाना क्षेत्र के गांव रशीदपुर निवासी पंकज कुमार पुत्र छविनाथ ने गांव के ही सिद्धार्थ उर्फ जानू पुत्र अमर सिंह के विरुद्ध गाली-गलौज व मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज कराये मुकदमे में दर्शाया कि 14 मई की देर शाम पीडि़त अपनी चौपाल से घर जा रहा था, तभी आरोपी सिद्धार्थ उर्फ जानू ने पीडि़त को रास्ते में रोक लिया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर पंकज के सिर पर सिद्धार्थ ने बेल्चा मार दिया। जिससे पंकज का सिर फट गया। चीखपुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी सचिन पुत्र रामनरेश ने आकर बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने सचिन के साथ भी मारपीट की। आसपास के लोगों के आ जाने पर आरोपी जानमाल की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। पुलिस ने पंकज की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच उपनिरीक्षक बालेश्वर दयाल के सुपुर्द कर दी।