युवक फांसी के फंदे पर झूला,मौत

मेरापुर। मंगलवार की रात अविवाहित युवक मोहित कुमार पाल उर्फ नीलम पाल ने आम के पेड़ की डाली में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया।
युवक मोहित कुमार पाल उर्फ नीलम पाल मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव गुठिना निवासी सतीश चंद्र पाल का 22 वर्षीय अविवाहित पुत्र था।
मंगलवार रात 8 बजे घर से मोहित कुमार पाल अपनी बाइक से चले गए।
जब देर रात तक मोहित घर नही पंहुचे तो मोहित के छोटे भाई गौरव पाल ने खोजबीन की। देर रात 10:30 बजे खोजबीन के दौरान गांव के बाहर कृपा शंकर के खेत में खडे़ आम के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी से फांसी के फंदे पर मोहित कुमार पाल का शव लटका मिला।घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर चकमार्ग पर मोहित की बाइक खड़ी मिली।
गौरव की सूचना पर अन्य परिजन व ग्रामीण मौके पर पंहुच गए। शव को फांसी के फंदे पर लटकता देख परिजन रोने चिल्लाने लगे।देर रात घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पंहुची पुलिस ने मोहित के शव को फांसी के फंदे सेे नीचे उतरवाया।और शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया।बुधवार सुबह संकिसा चौकी प्रभारी अच्छे लाल पाल ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया।
ग्रामीणों के अनुसार मोहित कुमार पाल झोलाछाप चिकित्सक था।
मोहित के पिता सतीश चंद्र पाल नोएडा में गार्ड की नौकरी करते हैं।
घटना के बाद से माता ऊषा देवी आदि परिजनों का रो रो कर बुराहाल हो गया। मृतक मोहित कुमार पाल अपने भाई बबलू से छोटे व गौरव से बडे़ थे।
संकिसा चौकी प्रभारी अच्छेलाल पाल ने बताया कि मृतक के ताऊ रमेश चन्द्र पाल के पुत्र बृजेश कुमार की फौती सूचना पर मोहित कुमार पाल के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *