नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वालों पर मुकदमा दर्ज

मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। पीडब्लूडी विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से 5 लाख 60 हजार रुपये की ठगी करने वाले पिता पुत्र सहित तीन पर पुलिस ने अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहार निवासी मनीष कुमार ने आदर्श पब्लिक स्कूल गली एबार्ड 4 एम0नं0 32 इटावा रोड बेबर के राहुल यादव उर्फ कन्हैया व मोनू यादव पुत्रगण रामप्रताप यादव व रामप्रताप यादव पुत्र बेनीराम के खिलाफ नौकरी लगाने के नाम पर 5लाख 60 हजार की ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। जिसमें दर्शाया कि मंै डिग्री कालेज में संविदा पर पढाता था। उसी दौरान मेरी राहुल यादव उर्फ कन्हैया से दोस्ती हो गई और वह अक्सर मेरे घर आने-जाने लगा। 11 सितम्बर 2022 को वह मेरे घर आया और बोला कि मैं व मेरा भाई जनगणना विभाग में नौकरी कर रहे है। पीडब्लूडी विभाग में कई पद रिक्त है। मेरे चाचा सुभाषचंद्र जो लखनऊ सचिवालय में सचिव है व नियुक्ति विभाग में उपसचिव का भी कार्य देख रहे है। लखनऊ पीडब्लूडी में बाबू की नौकरी निकली है, अगर तुम 6 लाख रुपये खर्च करों तो मंै तुम्हे लगवा दूं। मेरे हां कहते ही बोला कि अपने कागज दे दो और थोड़े रुपये दे दो जिससे मैं फाइल बनवाकर तुम्हारा काम शुरु करवां दूं। मैंने 26 सितम्बर को मैंने अपने प्रमाण पत्र व 30 हजार रुपये दे दिये। उसके बाद राहुल के कहने पर मुकेश सोनी को फोन-पे के माध्यम से 75 हजार रुपये भेजे। इसके बाद कई बार में मैने उसे 1 लाख 30 हजार रुपया दे दिया। 22 नवम्बर को राहुल व उसके पिता रामप्रताप व भाई मोनू मेरे घर बिहार आये और बोले तुम्हारा काम हो गया है आज ही 4 लाख रुपये दो, लखनऊ भेजना है और नियुक्ति पत्र ले आऊं। मेरे पिता का हृदय का आपरेशन होता था। जिसके लिए रुपये का इंतजाम करके रखा था। नियुक्ति पत्र की बात सुनकर मैंने चार लाख रुपया उपरोक्त लोगों को दे दिया। फिर राहुल ने फोन पर बताया कि लखनऊ चले आओ नियुक्ति पत्र तुम्ही को मिलेगा। जब मैं वहां तो पता चला मेरे साथ सभी लोगों ने मिलकर 5 लाख 60 हजार रुपये की ठगी कर ली है। जब मैंने अपना पैसा वापस करने को कहा तो सभी लोग गालियां देने लगे और भगा दिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *