मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में आग लग गई। जिससे हजारों की नगदी व गेहंू जलकर राख हो गया। घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव नगला तबलदार निवासी आफीर सिंह खेतीवाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। शनिवार को दोपहर 3 बजे आफीर सिंह खेत पर गेहूं काटने चला गया। पत्नी रामादेवी घर पर थी। गया था, तभी संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में आग लग गई। देखते देखते झोपड़ी धू-धूकर जलने लगी। चीख पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण आ गये और पानी मिट्टी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया। पीडि़त के अनुसार आगजनी की घटना से उसकी पत्नी भी झुलस गयी। पीडि़त ने बताया कि उसने बीते दिन ही गेहूं कटाया था, जिससे 20 पैकेट गेहूं, 1 ट्राली भूसा, एक कुंतल मूंगफली, सिलाई मशीन, 4 चारपाई तथा 30 हजार रुपये की नगदी आदि घरेलू सामान जलकर राख हो गई। घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई।