शार्टसर्किट से ट्रक में लगी आग, 25 बोरी मैदा की जली

मोहम्मदाबाद से धौलपुर माल लेकर जा रहा था
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। मैदा लादकर धौलपुर जा रहे ट्रक में इटावा-बरेली हाइवे पर शार्टसर्किट से अचानक आग लग गई। आग की लपटे देख दोनों तरफ का आवागमन बंद हो गया। चालक ने कूदकर अपनी जान बचायी। सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझायी। बड़ा हादसा होने से बच गया।
कस्बा मोहम्मदाबाद स्थित गंगाराम फ्लोर मील से शनिवार को 1:30 पर 500 बोरी मैदा लादकर धौलपुर ले जा रहे ट्रक चालक श्यामपाल सिंह जैसे ही पासिंगपुर के पास बने बारातघर के निकट पहुंचा। वैसे ही अचानक शार्टसर्किट से इंजन में आग लग गई। इस दौरान उसने खिडक़ी से कूदकर अपनी जान बचायी और बाल्टी से आग पर पानी डालना शुरु कर दिया, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। इस दौरान सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। कुछ ही देर में दमकल विभाग की गाड़ी पहुंच गयी। इस दौरान
फायर ब्रिगेड से एसआई शिवप्रताव सिंह व अमर पाल, पुष्पेंद्र, लाखन, चालक संजय कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से मैदा की २५ बोरी जल गई। सूचना मिलने पर मदनपुर चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्य व एसएसआई मोहम्मद अकरम भी मौके पर पहुंच गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *