ब्लाक स्तरीय खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता में राजेपुर विद्यालय की बालिकायें बनी विजेता

राजेपुर, समृद्धि न्यूज। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता का ब्लॉक स्तरीय आयोजन प्राथमिक विद्यालय राजेपुर के खेल प्रांगण में किया गया। जिसमें ग्राम सभा सलेमपुर के छात्र-छात्राओं एवं कंपोजिट विद्यालय नगला हूषा के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें कबड्डी में बालिका वर्ग राजेपुर की छात्राएं विजेता घोषित हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय राजेपुर के खेल प्रांगण में खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी का आयोजन किया गया। जिसमें कंपोजिट विद्यालय सलेमपुर, प्राथमिक विद्यालय राजेपुर एवं उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर तथा उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर एवं कंपोजिट विद्यालय नगला हूषा के बच्चों ने कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। शनिवार ब्लाक स्तरीय कबड्डी प्रतिरोगता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय राजेपुर के खेल प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधान अध्यापक महेश सिंह राठौड़ व अमित पाठक ने किया। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में व्यायाम शिक्षक अरुण कुमार यादव की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह सहायक अध्यापक, राहुल चौहान, सत्यम सेंगर, अंशुल आदि उपस्थित रहे। निर्णय की भूमिका में विमल कुमार, हरभान सिंह, विमलेश कुमार, विनय यादव, श्याम सुंदर ने निर्णायक की भूमिका में परिणाम घोषित किया। जिसमें कबड्डी बालक वर्ग सलेमपुर विजेता रहा। वही कंपोजिट विद्यालय राजेपुर उपविजेता घोषित किया। कबड्डी बालिका वर्ग प्राथमिक विद्यालय राजेपुर की छात्राएं विजेता घोषित हुई। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर की छात्राएं उपविजेता घोषित की गई। कबड्डी में बालक वर्ग उत्सव पासिंग विद्यालय सलेमपुर के साथ विजेता घोषित किए गए। इसके साथ ही कंपोजिट विद्यालय नगला हूषा के साथ उपविजेता घोषित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *