कूड़ा डालकर गांव के तालाब पर कर लिया अवैध कब्जा.

राजेपुर, समृद्धि न्यूज। गांव के तालाब पर कब्जा करने की नियत से कस्बा राजेपुर निवासी रमेश बाल्मीकि पुत्र कल्लू बाल्मीकि पूरे गांव के सफाई का कचरा अपने आवास के निकट तालाब में डालकर तालाब के हिस्से पर अतिक्रमण कर लिया। गांव के बीचो-बीच तालाब में गंदगी होने की वजह से तरह-तरह के संक्रमण फैलने से ग्रामीण चिंतित हैं। जहां एक ओर केंद्र सरकार और राज्य सरकार सफाई के नाम पर करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा रही हैं। मगर जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते ग्रामीण अंचलों में स्थिति बद से बदतर है, जबकि शासन का सख्त निर्देश है कि तालाब, चक मार्ग अथवा सरकारी भूमि पर जो भी व्यक्तियों ने अवैध कब्जा किया है उनको शीघ्र हटाया जाए। इसके बावजूद कस्बा राजेपुर के अंतर्गत गांव में बने तालाबों को अतिक्रमणकारियों ने पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया है। शासन द्वारा तालाब सुंदरीकरण के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। वहीं कस्बा राजेपुर के तालाबों में सुंदरीकरण के नाम पर तालाबों में गंदगी का लगा अंबार लगा है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *