राजेपुर, समृद्धि न्यूज। पांच वर्ष पूर्व पति को छोड़कर एक बच्चे की मां प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गयी। महिला एक बेटी को जन्म देने के बाद प्रेमी की प्रताडऩा से तंग आकर अब पहले पति के साथ रहने के लिए तैयार है। प्रेमी द्वारा महिला के दोनों बच्चे ना दिए जाने पर पीडि़ता ने तहरीर देकर अपने बच्चे प्रेमी से दिलाए जाने की मांग की। थानाध्यक्ष ने जांच कर न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिया। वर्ष 2010 में राधे निवासी नगरा खानपुर थाना गोकुल बेहटा जनपद हरदोई ने अपनी पुत्री माधुरी की शादी विनोद पुत्र दयाराम जाटव निवासी ग्राम उजरामऊ थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद में की थी। विनोद दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। शादी के बाद वह अपनी पत्नी माधुरी को भी साथ लेकर दिल्ली में रहने लगा। पड़ोस में थाना अमृतपुर के अंतर्गत गांव गनुआ गलारपुर निवासी छोटेलाल से माधुरी का प्रेम प्रसंग हो गया। कोर्ट मैरिज के बाद वह अपने 7 वर्षीय पुत्र सोनम को लेकर पांच वर्ष पूर्व अपने प्रेमी के साथ रहने लगी। इसी बीच प्रेमी के संसर्ग से एक पुत्री अर्नव का जन्म हुआ। प्रेमी द्वारा शराब पीकर प्रताडि़त किए जाने से तंग आकर अब माधुरी अपने पहले पति के साथ रहने को तैयार है, लेकिन प्रेमी छोटेलाल उसके दोनों बच्चों को देने को तैयार नहीं है। वहीं थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने तहरीर लेकर मामले की जांच कर न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिया।