आरोग्य मेले में 14 मरीजों की हुई जांच

शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। उप स्वास्थ्य केंद्र फैजबाग में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों की संख्या में मरीजों ने पहुंचकर अपनी जांचें करवायीं तथा दवायें प्राप्त कीं।
रविवार को उप स्वास्थ्य केंद्र फैजबाग में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर कल्पना कटियार व अन्य चिकित्सकों की टीम ने मरीजों को देखा। मरीजों की जांच के साथ-साथ दवाइयां भी दी गयीं। डॉक्टर कल्पना कटियार ने मरीजों को बरसात के मौसम में होने वाली बीमारी के साथ-साथ अन्य होने वाली बीमारी से बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी। फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह राजपूत ने मरीजों को दवाइयां दीं और इंजेक्शन देकर दवाइयां सेवन करने के बारे में जानकारी दी। एएनएम भावना व कल्पना द्वारा महिला लाभार्थियों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गई। डाक्टर कल्पना ने बताया कि आरोग्य मेले में ३७ मरीज आये। एलटी अलका ने 14 मरीजों की जांच की। जिसमें १० डायबिटीज, ०४ मलेरिया निगेटिव निकले। बाकी खांसी, जुखाम, बुखार, दाद खाज खुजली के देखे गए और दवाइयां दी गई। एलटी अलका ने जांच करने के बाद मरीजों से कहा आप लोग समय पर आकर अन्य कोई भी मरीज अपनी जांच करवा सकता है। हम टीम के साथ समय पर उपस्थित रहते हैं। इस मौके पर डॉक्टर कल्पना कटियार, फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह राजपूत, नीलम एएनएम, भावना एएनएम, अलका एलटी, राजेश कुमार वार्डब्याय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *