क्लीनिक में ताला लगाकर मौके से फरार, चार क्लीनिक किये सील
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शासन की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा छापामारी की कार्रवाई का दौर जारी है। इस कार्यवाही से झोलाछाप चिकित्सकों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। अधिकांश झोलाछाप चिकित्सक कार्रवाई से बचने के लिए अपने-अपने क्लीनिकों में ताला लगाकर नौ दो ग्यारह हो रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण शमसाबाद नगर में देखने को मिला। बताते है यहां अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर रंजन गौतम द्वारा की गई छापामारी की कार्यवाही से झोलाछाप चिकित्सकों में हडक़ंप का माहौल रहा।
बताते हैं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रंजन गौतम ने शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चिलसरा से छापामारी की कार्रवाई शुरू की। जैसे ही अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के आने की सूचना झोलाछाप चिकित्सकों को हुई, तो झोलाछाप चिकित्सकों में हडक़ंप मच गया और कार्यवाही से बचाने के लिए क्लीनिकों में ताले लगाकर फरार हो गए। बताते हैं यहां कुछ स्थानों पर झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध निरीक्षण के दौरान कार्रवाई की गई। सूत्रों के अनुसार बताया गया है शमशाबाद नगर में स्थित एक पैथोलॉजी जहां अपर मुख्यचिकित्साधिकारी द्वारा छापामारी की गई, लेकिन उस वक्त क्लीनिक बंद था। बताते हैं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा ताला डलवाया गया। इसके अलावा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने तीन अन्य क्लीनिकों का निरीक्षण किया। जिसमें अनुज क्लीनिक, डॉक्टर देवेंद्र कुमार की क्लीनिक, एक बंगाली क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान चिकित्सक नहीं मिले। इन क्लीनिकों को सील किया गया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना था गाड़ी देखकर तीन चिकित्सक मौके से ताला लगाकर फरार हो गए। इसलिए क्लीनिक सील कर दिए गए। बताते हैं यहां से निरीक्षण के बाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कस्बा मंझना के लिए रवाना हो गए। उधर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा की गई छापामारी की कार्रवाई से झोलाछाप चिकित्सकों में हडक़ंप रहा। उनके जाने के बाद ही सभी ने राहत की सांस ली।