शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। ढाई घाट पर कुत्तों के हमले से बारहसिंघा घायल हो गया। हमले से बचने के लिए घायल बारहसिंघा गंगा में कूद गया। राहगीरों ने सूचना पुलिस व वन विभाग टीम को दी। वन दरोगा राकेश तिवारी और पुलिस, कायमगंज तहसीलदार मौके पर पहुंचे। 1 घंटे तक कड़ी मेहनत के बाद गंगा से बारहसिंघा को बाहर निकाला। स्वास्थ्य टीम के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 फूल बाबू ने घायल का इलाज किया और वन विभाग के दरोगा राकेश तिवारी घायल बारहसिंघा को ट्रैक्टर पर लादकर गुटैटि दक्षिण नर्सरी पर ले गए। वन दरोगा राकेश तिवारी ने बताया कि घायल बारहसिंघा नर्सरी में रहेगा ठीक होने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उसको छोड़ा जाएगा।