शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। पिछले कार्यकाल में कुछ फर्मों द्वारा कार्य कराए गए थे। जिसकी वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह द्वारा जांच कराई जा रही है। जिसमें आराध्या इंटरप्राइजेज निवासी मोहल्ला तलैया फजल इमाम फर्रुखाबाद द्वारा कराये गये कार्यों में अनियमिततायें मिलीं। जिस पर नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस में कहा गया आप द्वारा ई-निविदा के तहत मोहल्ला सिकंदरपुर में मंसूर के घर से लड्डन के खेत तक, बुद्धा सेठ के घर से प्रदीप के मकान तक स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन का कार्य 7 अप्रैल 2020 को कराया गया था। उक्त कार्य में सड़क में पोल अधिष्ठापन किए गए, जबकि स्ट्रीट लाइट पोल सड़क किनारे अधिष्ठापन कराए जाने चाहिए थे। इस कार्य में घोर लापरवाही की गई। नोटिस में कहा गया है आखिर ऐसा किस के निर्देश पर किया गया। नोटिस में यह भी कहा गया यदि समय से स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया गया तो कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इसी तरह मैसर्स गरिमा ट्रेडर्स निवासी मोहल्ला तलैया फजल इमाम फर्रुखाबाद को नोटिस जारी किया गया गया। जिसमें कहा गया है कि आप द्वारा निविदा के माध्यम से नगर पंचायत शमशाबाद गंगा रोड पर दोनों तरफ दाता की चक्की से बिरियाडांडा तिराहा तक स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन का कार्य 4 जून 2022 तथा 16 जून 2022 को कराया गया था। उक्त कार्य में सड़क पर पोल अधिष्ठापित किए गए जिसमें कई पोल उखड़ रहे हैं। जारी नोटिस के अनुसार पोलो के अधिष्ठापन कार्य में घोर लापरवाही की गई। फर्म को नोटिस जारी कर उखड़े पोलों को तत्काल ठीक कराकर अधोहस्ताक्षरी को लिखित रूप से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थित में विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसी तरह में प्रखर एंटरप्राइजेज निवासी मोहल्ला मदारबाड़ी फर्रुखाबाद को भी नोटिस जारी किया गया। नोटिस में नगर के मोहल्ला सिकंदरपुर भट्टा से राम रहीस के मकान तक मंदिर से राजीव के मकान तक स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन का कार्य कार्यालय के कार्य 7 अप्रैल 2020 द्वारा कराया गया था। उक्त कार्य में सड़क पर पोल अधिष्ठापित किए गए, जबकि आपको स्ट्रीट लाइट सड़क के किनारे अधिष्ठापित कराए जाने चाहिए थे।
इस कार्य में घोर लापरवाही की गयी। जारी नोटिस में कहा गया आखिर किस के निर्देश पर ऐसा किया गया। फर्म को नोटिस जारी कर नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह ने फर्म को समय से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने तथा नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाए जाने की बात कही।