कोटे के चैन में फसा पेंच अनुमोदन न होने से बैठक स्थगित बैठक के दौरान हुआ विवाद

शमसाबाद, समृद्धि न्यूज कोटे की चयन की बैठक तीसरी बार भी हुई निरस्त नहीं पहुंचा कोई उच्च अधिकारी,सचिव पर लगाए गंभीर आरोप जातिसूचक शब्द पर हुआ बवाल बवाल के दौरान पुलिस ने एक युवक को पकड़ा शांति भंग में की कार्रवाई प्रधान पति ने 3 लोगों के खिलाफ दिया प्रार्थना पत्र,

ब्लॉक क्षेत्र के गांव गदनपुर में कोटेदार लज्जाराम ने कुछ महा पूर्व में कोटे की दुकान का इस्तीफा दे दिया था इसके बाद गांव में कोटे की चयन की प्रक्रिया शुरू हुई कोटा चैन की प्रक्रिया दो बार अधिकारियों द्वारा निरस्त की जा चुकी थी निरस्त के बाद 3 जुलाई तारीख लगाई गई थी आज सोमवार कोटे की चैन की बैठक होनी थी जिसमें सचिव अरुण कुमार फौजी मौके पर पहुंचे और कोई अधिकारी और ना कोई दूसरा सचिव कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा लगभग 2 घंटे तक बैठक चली इसके बाद गांव के एस सी समाज के एक युवक ने अपने समाज के एक युवक को जातिसूचक शब्द कह दिया इसी बात से ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार युवक पर जाति सूचक शब्द कहने की बात कहने लगे इसी बात को लेकर लोगों में हंगामा व नोकझोक होती रही दोनों पक्षों से तूल पकड़ गया पुलिस के सामने दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई प्रधान मंजू के पति सतीश से गांव के एक युवक से तीखी नोकझोंक होने लगी मामला तूल पकड़ गया पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई वही ग्राम प्रधान मंजू के पति सतीश ने तीन लोगों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया मेरे साथ गाली गलौज जाति सूचक गाली व मारपीट की है,
वही राशन की सरकारी दुकान की प्रत्याशी पूनम के ससुर सत्यवीर ने ग्राम प्रधान पति सतीश व सचिव के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी और बताया टेबल पर मेरा मोबाइल बैठक के दौरान रखा था वह भी किसी ने चुरा लिया हरिजन एक्ट में फंसाने की भी धमकी देते हैं सचिव के ऊपर भी गंभीर आरोप लगाए,
ग्रामीणों ने बताया आने वाली तारीख में कोटाचैन गठन के लिए भरी संख्या में पुलिस बल व उच्च अधिकारोयो की मौजूदगी में खुली बैठक की जाए जिससे बैठ के दौरान कोई भी विवाद की स्थिति न रहे,
वहीं चिलसरा चौकी इंचार्ज विशेष कुमार ने बताया दोनों तरफ से तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *