डीएम ने बाढ़ क्षेत्र समैचीपुर चितार का किया निरीक्षण

ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर एसडीएम को दिए निर्देश
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष, शमसाबाद एवं सहायक अभियन्ताए सिचाई खण्ड की उपस्थिति में गंगानदी के कटान क्षेत्र समैचीपुर चितार, तहसील कायमगंज का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जानकारी हुई कि गंगानदी के पानी में वृद्धि हुई हैं, किन्तु पानी अभी आबादी से काफी दूर हैं और अभी कोई मकान/आबादी क्षेत्र के कटान की स्थिति नहीं है। इस स्थल पर इसी वर्ष में 08 अद्द परकोपाइन स्पर निर्माण की कटाव निरोधक कार्य लागत रू0 83.91 लाख से कराया जा चुका हैं। मौके पर उपस्थित जन समूह को बाढ़ के दुष्प्रभावों से बचने तथा भविष्य में घटित होने वाली आपदाओं के प्रति जागरूक कर समुदाय का क्षमता संर्वद्धन किया गया। बाढ़ चैकियों को सक्रिय किये जाने हेतु उप जिलाधिकारी/तहसीलदारए कायमगंज को निर्देशित किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिजबान ने बताया कि गंगा नदी में पानी छोड़ा गया था। जिससे यहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। लगातार बढ़ रहे खतरों को देखते हुए ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *