विद्युत विभाग की टीम ने गाजे बाजे के साथ निकाली जागरूकता अभियान रैली

उपभोक्ताओं से बिजली का बिल जमा कर छूट का लाभ उठाए जाने की अपील
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश सरकार हर बार की तरह इस बार भी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली के बकाया बिलों में राहत उपलब्ध कराए जाने के लिए एक मुक्त समाधान योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत विद्युत उपभोक्ताओं को तीन चरणों में छूट का लाभ दिलाया जाएगा। वहीं बिजली के बिलों में 100 प्रतिशत अधिभार में छूट पाने के लिए उपभोक्ताओं को जागरुक किए जाने के लिए बिजली विभाग के जे0ई0 के नेतृत्व में एक जागरूकता अभियान के तहत रैली को निकाला गया। रैली में बिजली विभाग के जे0ई0 जुनैद आलम के नेतृत्व में कर्मचारियों ने ढोल नगाड़े के साथ नगर की गलियों में भ्रमण कर एक मुक्त समाधान योजना के अंतर्गत बिजली का बिल जमा कर छूट का लाभ उठाये जाने की अपील की। कर्मचारियों का कहना था सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत एक मुक्त समाधान योजना जिसके तहत बिजली का बकाया बिल जमा करने की अलग-अलग चरणों में व्यवस्था की गई और अलग-अलग अधिभार में छूट दिए जाने की बात कही गई। विद्युत उप केंद्र के जे0ई0 के साथ बिजली विभाग की टीम ने बुधवार को शमशाबाद की गलियों में भ्रमण किया। भ्रमण में बजते बैंड बाजे मुहल्ले के लोगों का ध्यान आकर्षित कर उन्हें बैनर में अंकित सरकार की योजनाओं की जानकारी से अवगत करा रहे थे। एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत अधिभार में छूट से अवगत कराया जा था। रैली थाना चौराहे से गुजरती हुई मोहल्ला बाजार कला, बाजार मंडी, मोहल्ला गढ़ी, इमली दरवाजा सहित लगभग दो दर्जन से अधिक मोहल्ले से गुजरी। रैली में जे0ई0 जुनैद आलम, सलीम, शफीक खाँ, प्रमोद कुमार, अवधेश कुमार, मोहम्मद अयूब खाँ, देवेश कुमार, विक्रम सिंह, सादिक, देव सिंह सहित एक दर्जन कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *